infolinks ads

Friday, August 7, 2015

जीवन में सफलतओं  की खुशियां मनाना ठीक है, लेकिन असफलताओं से सबक सीखना ज्यादा जरूरी है ।

Friday, February 7, 2014

चाणक्य के 15 अमर वाक्य


चाणक्य के 15 अमर वाक्य


1) दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी । 

2) किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए। सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।

3) अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न दो पर दंश दे 
सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए।

4) हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह कड़वा सच है।

5) कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो... मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा?

6) भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो।

7) दुनियाँ की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है।

8) काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।

9) सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"

10) ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।

11) व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं।

12) ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे। समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।

13) अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो। छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो। सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो। आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"

14) अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।

15) शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है। शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य दोनों ही कमजोर है।

source :- International happy club (pawan meel)

Wednesday, January 22, 2014

Jeevan Ka Safar

एक काफिला सफ़र के दौरान एक अँधेरी सुरंग से गुजर रहा था । उनके पैरों में कंकरिया चुभी, तब कुछ लोगों ने इस ख्याल से कि किसी और को ना चुभ जाये, नेकी की खातिर उठाकर जेब में रख ली । कुछ ने ज्यादा कंकरिया उठाई कुछ ने कम । जब अँधेरी सुरंग से बाहर आये तो देखा वो कंकरिया नही हीरे थे । जिन्होंने कम उठाये वो पछताए कि ज्यादा क्यों नहीं उठाए । जिन्होंने नहीं उठाए वो और पछताए । दोस्तों जिन्दगी की मिसाल इस अँधेरी सुरंग जैसी है और नेकी यहाँ कंकरियों की मानिंद है । इस जिंदगी में जो नेकी की वो आखिर में हीरे की तरह कीमती होगी और इन्सान तरसेगा कि और ज्यादा क्यों ना की । 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

RICH PTC BANNER