आत्मविश्वास :
एक प्राइमरी का बच्चा कॉपी में कुछ टेढ़ी-मेढ़ी लकीरें उकेर रहा था...
टीचर ने ये देखा तो पास आकर प्यार से बोली...ये आप क्या कर रहे हैं...
बच्चा...मैडम, मैं भगवान की तस्वीर बना रहा हूं...
ये सुनकर टीचर मुस्कुरा कर बोली...लेकिन भगवान को तो किसी ने देखा नहीं, फिर आप कैसे उनकी तस्वीर बना रहे हैं...
बच्चे ने तस्वीर बनाते-बनाते ही सिर उठा कर टीचर की ओर देखा और फिर धीरे से बोला...थोड़ी देर रुकिए, आज से सब जान जाएंगे कि भगवान कैसे दिखते हैं....
No comments:
Post a Comment